सिवान इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने जमकर किया बवाल, प्राचार्य का किया पुतला दहन, जानिए क्या है पूरा मामला
SIWAN : सिवान इंजीनियरिंग कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में फेल हुए छात्रों ने बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी द्वारा ईयर बैक लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया और प्राचार्य के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंक कर आगजनी किया।
इसके साथ ही छात्रों ने सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। छात्रों के प्रदर्शन और सड़क जाम की मामले को सुनकर सदर एसडीओ सुनील कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दास अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
छात्रों ने बताया कि कल से हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे थे। लेकिन प्राचार्य द्वारा रात में कॉलेज कैंपस का बिजली कटवा दिया गया और हम लोगों के खिलाफ कैंपस में अपराधियों को बुलाकर हम लोगों के साथ मारपीट की षड्यंत्र रचा जा रहा है। छात्रों ने कहा कि कल शाम से हम सभी छात्र भूखे हैं और जब तक जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान हमारे बीच आकर हमारी बातों को नहीं सुनेंगे। तब तक हम यह भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।
सिवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट