BIG BREAKING : सुधा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, दूध की कीमतों में इतने रूपये की हुई बढ़ोतरी

PATNA : महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है। सुधा डेयरी ने दूध की कीमत बढ़ा दी है। सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर तीन से चार रुपये तक की वृद्धि कर दी गई है। पैकेट बंद दूध में वृद्धि 11 नवम्बर से लागू होगी। बिहार में सुधा के स्टैंडर्ड मिल्क में 3 रुपए प्रति लीटर, फूल क्रीम 4 रुपए लीटर, डबल टोंड मिल्क 3 रुपए, गाय दूध में 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।
आपको याद होगा कि इसके पहले इसी साल फ़रवरी में सुधा ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था। उसके पहले 2019 के नवंबर में सुधा ने दूध के साथ-साथ अपनो दूसरें उत्पादों के दामों में वृद्धि की थी।
माना जाता है की बिहार में दूध उत्पाद के क्षेत्र में क्षेत्र में मशहूर ब्रांड हैं। जिसका राज्य के दूध बाज़ार में 60 फीसदी कब्ज़ा है। हर रोज करीब 3 लाख लीटर दूध बाज़ार में बेचे जाते हैं।