सुधाकर सिंह के चचेरे भाई ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- उनके पिता के नाम पर काट रहे हैं फसल
कैमूर- समाजवादी नेता स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के पुत्र और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के भतीजे अमर दयाल सिंह बक्सर लोकसभा से राजद द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद में दो साल से राजद में सक्रिय रहे. छोटे भाई सुधाकर को टिकट मिलने के बाद पूरी तरह राजद के विरोध में लगे हैं और अब भाजपा में ही अपना राजनैतिक भविष्य तलाशना चाहते हैं.
सूत्रों के अनुसार भाजपा से बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने उन्हे प्रचार में लगने को कह दिया है. वहीं आज अमर दयाल सिंह ने वीडियो बनाकर सुधाकर सिंह और अपने चाचा जगदानंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पिता जी के नाम पर राजनीति करने वाले लोग उनके नाम बेचकर फसल काटने वाले लोग पर आज राजद के लिए वोट मांग रहे है.
अमर दयाल सिंह ने कहा कि आजतक उन लोगो ने मेरे पिताजी के मूर्ति पर माला नही डाला और वोट मांग रहे है, जो सारा सारा गलत है ये सब लोग परिवारवाद करते है .
रिपोर्ट- देव तिवारी