जमानत का इंतजार कर रहे झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

जमानत का इंतजार कर रहे झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

NEW DELHI : जमीन घोटाले में लगभग तीन महीने से जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट ने फिर झटका दिया है। चुनाव प्रचार के लिए जमानत की मांग करनेवाले सोरेन के मामले में फैसला एक दिन के लिए टल गया है। उनकी अंतरिम याचिका पर कोर्ट मेंकल यानी 22 मई को फिरविचार करेगा। जिसके बाद जमानत पर अपना फैसला सुनाएगा।

इससे पहले हेमंत की ओर से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने  अपनी दलील में कहा कि निचली अदालत और हाईकोर्ट में जो आधार रखे थे वो सुप्रीम कोर्ट में कैसे बदल गए. वहीं, अदालत ने उनकी दलीलों के बाद मामले पर अहम टिप्पणी की और कहा कि जांच एजेंसी ED के पास मेरिट पर अच्छा केस है।

Editor's Picks