नवादा में मंदिर के पास से युवक की संदिग्ध शव बरामद, कुछ दिन पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश, परिजनों में मचा कोहराम
NAWADA: नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के बड़राजी-विशनपुर मुख्य पथ पर अवस्थित बजरंगबली मन्दिर के पास बंसेड़ी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। बरामद शव की पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर बलुआ गांव निवासी सेवानिवृत्त पंचायत सचिव बैजनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध यादव के रूप में किया गया है।
आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। घटनास्थल के पास सल्फास की टिकिया के खाली प्लास्टिक भी बरामद किया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक दो-तीन दिन पूर्व भी गांव में ही आत्महत्या का प्रयास किया था। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक शराबी किस्म का युवक था।
थानाध्यक्ष ने शव बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट