नवादा में 7 माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप
NAWADA: नवादा में एक गर्भवती विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। यह आरोप मृतक विवाहिता के परिजनों के द्वारा लगाया गया है। बहरहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण जांच का विषय है।
मृतका की मां ने स्थानीय थाली थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि उनकी पुत्री स्नेहा कुमारी का विवाह थाली थानाक्षेत्र के महुंगाई ग्राम के सत्यम कुमार पिता ललन पाण्डेय के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व धूमधाम से किया था। शादी के कुछ दिनों बाद से मेरी बेटी स्नेहा कुमारी को ससुराल वाले प्रताड़ित और मारपीट करने लगे। जिसकी शिकायत बेटी भी हमें कई बार किया।
उन्होंने कहा उसके पति सत्यम पाण्डेय ,ननद खुशबू देवी ससुर ललन पाण्डेय, सास टुन्नी देवी इन सभी ने मिलकर प्रताड़ित कर ताने और गाली-गलौज करते थे। दहेज को लेकर हमेशा मार-पीट करते थे एवं मानसिक एवं शारिरीक रूप से प्रताड़ित करते थे। दहेज लाने को लेकर मना करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। मेरी बेटी स्नेहा कुमारी का हमारे सभी प्रकार का संपर्क भी छुड़वा दिया एवं हमलोग से बातचीत भी नहीं करने देते थे। मेरी बेटी स्नेहा कुमारी कई महीने से शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित हो रही थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी स्नेहा सात महीने की गर्भवती भी थी, इसके बावजूद उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था।
मैंने जब बेटी के पास फोन लगाया, तो पता चला की वह बहुत बीमार है। उसे इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल भर्ती करने के लिए ले जा रहे है। हम सभी पावापुरी पहुंचे तो देखा कि वह काफी गंभीर स्थिती में थी एवं रोते हुए कुछ बताना चाह रही थी। लेकिन उसके मुंह से आवाज नहीं निकल रहा था। वहीं कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद ससुराल शव को लेकर गांव चले गए जब हम लोग गांव पहुंचे तो हमलोगों के साथ मारपीट किया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले जांच कर रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट