तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट में कहा, गर्भवती नहीं हुई थीं जयललिता

N4N DESK :  तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता क्या कभी मां बनी थीं ?  क्या उनकी कोई संतान है ?  इन सवालों के जवाब के लिए मद्रास हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई चल रही है। तमिलनाडु सरकार के महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट में एक वीडियों पेश कर कर कहा है कि जयललिता कभी गर्भवती नहीं हुईं। हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवायी 31 जुलाई को होगी।

अमृता ने किया बेटी होने का दावा

बेंगलुरू की रहने वाली एक लड़की, अमृता ने दावा किया है कि वह जयललिता की बेटी है। उसका जन्म 14 अगस्त 1980 को हुआ है। वह कई बार जयललिता के मुख्यमंत्री रहते पोएस गार्डन में उनसे मिल चुकी है। एक बार तो वह एक महीने तक जयललिता के साथ सीएम हाउस में रही थी।


सरकार  ने कहा, गर्भवती नहीं थी जयललिता

तमिलनाडु सरकार ने इस दावे का विरोध किया है। राज्य सरकार की और से महाधिवक्ता ने इसके जवाब में फिल्मफेयर अवार्ड का एक वीडियो कोर्ट में पेश किया है। इस कार्यक्रम में जयललिता भी शामिल हुईं थीं। महाधिवक्ता ने कहा है कि यह वीडियो अगस्त 1980 से कुछ पहले का है। महाधिवक्ता ने कोर्ट से कहा, इस वीडियो में जयललिता पूरे कपड़े से ढकी हुई हैं लेकिन देख कर ये नहीं कहा जा सकता कि वे प्रिगनेंसी के अंतिम महीनों में थीं। अमृता का दावा पूरी तरह मनगढ़ंत है। महाधिवक्ता ने कोर्ट में यह साबित करना चाहा कि जब 1980 में जयललिता गर्भवती ही नहीं थीं तो फिर अनिता 14 अगस्त 1980 को पैदा कैसे हो सकती है।

अमृता ने की है DNA जांच की मांग

जयललिता की मौत के बाद ही अनिता ने उनकी बेटी होने का दावा किया था। लेकिन अब उसने कोर्ट में मामला दायर कर यह कहा है कि उसकी DNA जांच की जाए ताकि वह जयललिता को अपनी मां साबित कर सके। मद्रास हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है।

अविवाहित थीं जयललिता

जयललिता फिल्मों में कामयाबी के बाद राजनीति में आयीं थीं। अन्ना द्रमुक के नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन ने जयललिता के साथ कई फिल्मों में काम किया था। उस समय दोनों की नजदीकियां चर्चा का विषय थीं। एमजी रामचंद्रन जब सीएम बने तो जयललिता राजनीति में आयीं और उनका उत्तराधिकारी ही बन गयीं। एमजी रामचंद्रन की पत्नी पीछे छूट गयीं और जयललिता आगे निकल गयीं। इसके बावजूद जयललिता ने कभी किसी से शादी नहीं की थी।