किशनगंज में जोरदार स्वागत के साथ शिक्षक की विदाई, लोगों का प्यार देखकर शिक्षक भी हुए भावुक
किशनगंज. जिले के सुदूर प्रखंड टेढ़ागाछ में गाना बाजा और जुलूस के साथ शिक्षक की विदाई दी गयी। मध्य विद्यालय खड़ी बेलपारी के सहायक शिक्षक बरुण कुमार दास को विदाई के लिए बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान शिक्षक के साथ-साथ छात्र-छात्राएं और ग्रामीण भी भावुक हो गये।
प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खड़ी बेलपारी के सहायक शिक्षक बरुण कुमार दास के विदाई समारोह को छात्रों और ग्रामीणों ने यादगार बना दिया। सेवानिवृत्ति के मौके पर उन्हें ऐसी विदाई दी गई कि खुद टीचर बरुण कुमार दास भी भावुक हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें खुली जीप में बैठाकर घुमाया। इस मौके पर छात्रों और अभिभावकों के साथ ही ग्रामीण भी भावुक हो गए।
Editor's Picks