BIHAR NEWS : राखी सहित कई अवकाश रद्द होने पर भड़का शिक्षकों का गुस्सा, के के पाठक का फूंक दिया पुतला, जमकर की नारेबाजी

GOPALGANJ : शिक्षकों की छुट्टियां रद्द होने से आक्रोशित नियोजित शिक्षक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतरे। साथ ही शिक्षा विभाग से एक आक्रोश मार्च निकालते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पहुंच कर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में दिसंबर तक लगभग 12 छुट्टियां रद्द किया गया है। रद्द किए गए छुट्टियों के खिलाफ शिक्षको में आक्रोश है। जिसको लेकर प्रगतिशील शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने आज एक विरोध मार्च निकालते हुए बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। 

इस दौरान शिक्षकों ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पहुंच कर पुतला दहन करते हुए अपनी भड़ास निकाली। संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि शाही ने कहा की एक पत्र  जारी किया  गया है। जिसमें हिंदुओं का महान पर्व रक्षा बंधन के साथ बहुत बड़ा मजाक किया गया है। शिक्षकों के मौलिक अधिकार 60 दिनों का अवकाश है। उस अवकाश को केके पाठक ने रद्द कर दिया है।  ये कही से भी न्यायोचित नहीं है। 

बता दें की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत इस साल लगभग 14 छुट्टियां अब रद्द रहेंगी और शिक्षकों को रक्षाबंधन, तीज, जिउतिया में भी जहां छुट्टी नहीं मिलेगी। वहीं दुर्गापूजा, छठ, दीपावली, भैया दूज, गुरु नानक जयंती, चित्रगुप्त पूजा जैसे त्योहारों में भी छुट्टियों में कटौती की गई है। शिक्षा विभाग के फरमान के बाद  शिक्षकों का आक्रोश भड़क उठा है और सरकार के खिलाफ शिक्षको ने आंदोलन की चेतावनी दी है। 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट