भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान किशोर की डूबने से हुई मौत, मामूली बुखार में झोला छाप डॉक्टर ने महिला की ली जान
BHAGALPUR : सुलतानगंज के अजगैवीनाथ के पुरानी सीढ़ी घाट में गंगा स्नान करने के दौरान एक छात्र की डूबने से मौत हो गयी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि सुबह अजगैवीनाथ पुरानी सीढ़ी घाट में गंगा स्नान करने के दौरान ध्वजा गली के रहनेवाले मनोज मंडल के छोटे पुत्र अमन कुमार उम्र 13 वर्ष आठवीं क्लास के छात्र की गंगा में डूबने पर मौत हो गई।
आनन फानन में ग्रामीणों एंव एसडीआर टीम के द्वारा छात्र का शव को बाहर निकाला गया,जिसे रेफरल अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीँ पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेजा दिया गया है। इस घटना कि जानकारी स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों से घटना कि जानकारी ली। उन्होंने बहुत बड़ी दुखद घटना बताते हुए सरकार के द्वारा मिलने वाले सहायता राशि दिलाने कि बात कही। इस घटना को लेकर पुलिस घटना कि छानबीन में जुट गई है।
वहीँ भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो गांव में एक झोला छाप डॉक्टर के क्लीनिक में साधारण बुखार से एक मरीज की मौत हो गयी। मृतिका की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के सरधो निवासी गुड़िया देवी के रूप में हुई है। मृतिका के पति संजय मंडल ने कहा कि साधारण बुखार में डा प्रवीण के क्लीनिक में लेकर आया था।
कहा की जैसे ही सुई लगाया गया। उसकी स्थिति दयनीय हो गई और तत्क्षण मौत हो गयी। इसके बाद मृतका के परिजन क्लीनिक में हंगामा व विलाप करते दिखे। जबकि डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस जांच के लिए पहुंची है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट