सिवान में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में तेजस्वी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा हार के डर से बार -बार बिहार आ रहे मोदी

सिवान में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में तेजस्वी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा हार के डर से बार -बार बिहार आ रहे मोदी

SIWAN : सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के द्वारा बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के जीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पहुँचे।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजश्वी यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी केवल नफरत की राजनीति करते है। हिन्दू को मुसलमान से लड़ाने और दंगा कराने का काम करते है और खुद राज करते है। बिहार में सबसे ज्यादा मुद्दा बेरोजगारी है। मोदी बताए कितना रोजगार बिहार में दिए है। हमने पांच लाख सरकारी नौकरी केवल सत्रह महीने में दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व अगर इंडी गठबंधन सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। गैस सिलेंडर पांच सौ रुपया किया जाएगा,गरीब परिवार के बहनो को साल में एक लाख रुपये का मदद,दो सौ यूनिट फ्री में बिजली और अग्नि वीर योजना को खत्म किया जाएगा। तेजश्वी यादव ने कहा कि एनडीए का सफाया हो रहा है। हर जगह से वो हार रहे है इसलिए प्रधानमंत्री बार बार यहाँ आ रहे है।

वही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंच से लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि यह तो चुनाव का समय है जो हर पांच साल में दो बार आता है। एक बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए तो एक बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के लिए। लेकिन यह चुनाव बहुत खास है क्योंकि हमारा देश और देश का संविधान खतरे में है। हमारे देश का लोकतंत्र का जो व्यवस्था है वो खतरे में है। उन्होने लोगों से कहा कि जैसे आपके पूर्वज देश को आजादी दिलाने के लिए हजारो की संख्या में शहीद हो गए। फिर देश आजाद हुआ। उसी तरह से यह चुनाव है। आप सबको हम सबको लड़ने की जरूरत है। 

साहनी ने कहा की ऐसे लोगो को सत्ता से बाहर करना है जो लोग सत्ता में आने के बाद सेवक नही अपने आप को हिटलर मानते है। विपक्ष के तरफ इशारा करए हुए सहनी ने कहा कि जो उनको चंदा देते है वो उनको धंधा देते है। जो उनको चंदा नही देते है वो उनके ऊपर ईडी, सीबीआई का नोटिस भेजकर जेल भेजने का धमकी देते  है। इस मौके पर राजद एमएलसी विनोद जायसवाल,बड़हरिया विधायक बच्चा पाण्डेय,रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव,दरौली विधायक सत्यदेव राम,जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा,प्रोफेसर महमूद हसन अंसारी,जकारिया खान, राजद नेत्री साईका नाज,राजद नेत्री नसीमा जमाल, जिला पार्षद रेणु यादव सहित हजारी की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यक्रता मौजूद रहे। 

सिवान से परवेज अली की रिपोर्ट

Editor's Picks