NEET पेपर लीक में तेजस्वी यादव आए निशाने पर ! नेता प्रतिपक्ष के आप्त सचिव का रिश्तेदार मुख्य आरोपी, जदयू का बड़ा हमला
पटना. नीट पेपर लीक मामल में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव निशाने पर आ गए हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी के आप्त सचिव प्रीतम कुमार को लेकर जदयू ने बड़ा दावा किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को बताया कि NEET पेपर लीक में गिरफ्त में आया सिकंदर यादवेंदु राजद नेता तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार का करीबी रिश्तेदार है. सिकन्दर ही वह शख्स है जिसने अनुराग यादव नाम के अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था जिसे ईओयू अब गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि ईओयू ने खुद ही इस मामले की जाँच की जिसमें सिंकंदर यादवेन्दु के NEET पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड के रूप में खुलासा हुआ है.
नीरज ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए कि उनके आप्त सचिव का रिश्तेदार कैसे इस मामले में आरोपित है. तेजस्वी यादव खामोश क्यों हैं. उनका ट्वीटर सोशल मीडिया खामोश क्यों है. इतना संवेदनशील मामला है तेजस्वी यादव चुप क्यों हैं. पूरे मामले पर तेजस्वी बिहार की जनता को बताएं कि उनके आप्त सचिव के साथ NEET पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड का क्या सम्बन्ध है. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक साजिश के तहत बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
NEET परीक्षा मामले के सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार सिकंदर दानापुर में नगर आवास विभाग में पदस्थापित था. वो बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. आरोपियों ने कबूल किया है कि 5 मई को परीक्षा थी और पेपर चार मई को ही लीक हो गया था. अभ्यर्थियों से 30 से 32 लाख रुपये लिए गए थे. गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर का रिश्तेदार अनुराग यादव भी है. अनुराग को NHAI के गेस्ट हाउस ठहराया गया था. जदयू ने सवाल किया है कि तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम का रिश्तेदार सिकंदर इस मामले में मूल मास्टर माइंड है. ऐसे में तेजस्वी यादव पूरे मामले में बताएं कि इसमें प्रीतम की क्या भूमिका रही.
बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें 5 नीट यूजी के अभ्यर्थी हैं.अनुराग ने अपने लिखित कबूलनामे में बताया कि 4 मई 2024 को उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु ने उसे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ दिया. जहां नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ-साथ उसे आंसर शीट भी दिया गया. रात भर उसने उसे पढ़ा और जमकर रटा. उसका एग्जाम सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में था. एग्जाम में भी वही सवाल पूछे गए थे, जो उसे रात को रटवाए गए थे.