बक्सर में आज तेजस्वी यादव करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह के लिए मांगेगे वोट

बक्सर में आज तेजस्वी यादव करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह के लिए मांगेगे वोट

BUXAR: देश भर में लोकसभा चुनाव की लहर जारी है। 6 चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। सातवे चरण का मतदान एक जून को संपन्न होना है। इसी क्रम में राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए दम खम से प्रचार प्रसार में जुट गई है। स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के लिए क्षेत्र में बैक टू बैक रैलियां और जनसभा कर रहे है। इसी क्रम में बक्सर लोकसभा से इंडी महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह राजद के सीट पर चुनाव लड़ रहे है। जिनके पक्ष में आज उन्हें मजबूत बनाने तेजस्वी यादव ब्रह्मपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे है।

तेजस्वी के आने के पूर्व सभा की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। कार्यकर्ता व राजद के पदाधिकारी सभास्थल पर पहुंच कर व्यवस्थाओं की देख रेख में सुबह से जुटे हुए है। तेजस्वी प्रसाद यादव के चुनावी परिभ्रमण कार्यक्रम के मुताबिक वे 1:55 पर ब्रह्मपुर बाजार पहुंचेंगे। जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। आखिरी सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। लिहाजा तमाम राजनीतिक पार्टियों के तरफ से चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है। 

इसी कड़ी में नेता अपने विरोधियों पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए मंच से महागठबंधन पर जमकर हमला बोला था। इधर तेजस्वी प्रसाद यादव भी अब तक पिछले चुनावी जनसभाओं में BJP पर जुबानी हमला करते रहे हैं। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि जब तेजस्वी प्रसाद यादव बक्सर के ब्रह्मपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे तो एक बार फिर भाजपा पर हमला करने से नहीं चूकेंगे। 

फिलहाल तेजस्वी प्रसाद यादव के बक्सर के ब्रह्मपुर में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गौरतलब है कि ब्रह्मपुर विधानसभा का इलाका आरजेडी का गढ़ रहा है। और यहां से शंभू यादव आरजेडी के सिटिंग विधायक हैं। लिहाजा जब तेजस्वी प्रसाद यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे तो जाहिर तौर पर वह मतदाताओं को पार्टी पक्ष में लुभाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट...

Editor's Picks