विपक्ष के दबाव में सरकार लोगों के जान के साथ कर रही खिलवाड़, जांच के नाम पर हो रहा ऐसा खेल : तेजस्वी

Patna : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाते हुए सरकार पर गंभीर आरोप आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष के दबाव के बाद अब सरकार कोरोना जांच बढ़ाने के नाम पर प्रदेश की जनता के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है।
तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर एक पर्ची पोस्ट किया है। जिसमें एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट एक जिले के दो केन्द्रों पर हुई जांच में अलग-अलग आई है। एक केन्द्र ने जहां अपनी रिपोर्ट में मरीज को पॉजिटिव दिखाया है तो वही दूसरे केन्द्र पर उसी मरीज की उसी दिन जांच की रिपोर्ट निगेटिव बताई गई है।
तेजस्वी ने इस पर्ची के साथ लिखा है .....देखिए, बिहार की जर्जर और मरणासन्न स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे आम नागरिकों को मार रही है। एक ही जिला, एक ही दिन, दो जाँच केंद्र - एक केंद्र में रिपोर्ट नेगेटिव और एक में पॉज़िटिव।
@NitishKumar जी, विपक्ष में दबाव में जाँच संख्या बढ़ाने के फेर में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ ना किजीए।