Hyderabad Viral Video: वायरल वीडियो में देखें एक मां की हिम्मत, कुत्तों के हमले ऐसे की अपने और बच्ची के रक्षा
Hyderabad Viral Video: हैदराबाद (तेलंगाना) से एक बेहद परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक साथ कई कुत्ते को एक महिला और उसके बच्चे पर हमला करते देखा जा सकता है। घटना बीते शनिवार की है, जब महिला करीमनगर जिले के कश्मीर गड्ढा में मौजूद थी। तभी आवारा कुत्तों का झुंड अचानक से महिला और उसके बच्चे पर झपटने की कोशिश करते हैं। वायरल वीडियो को देखने से साफ पता चल रहा है कि कैसे महिला अपने और बच्चे की जान बचाने की पुरजोर कोशिश करती है। उस दौरान वो मुंह के बल गिर भी जाती है। फिर भी कुत्ते हमला करने के लिए महिला के पास चले जाते हैं।
लोकेशन : करीमनगर,तेलंगाना
— The Muslim (@TheMuslim786) September 22, 2024
बहादुर मां ने अपने बच्चो को आवारा कुत्तों से बचाया।
सनद रहे अभी कुत्तों का वक्त है pic.twitter.com/34jduGosk5
हैदराबाद से संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheMuslim786 ने पोस्ट किया है। जिसे अभी तक लगभग 3 लाख बार देखा जा चुका है। इसके अलावा 4 हजारे के आस-पास लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि कई सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि आखिर मां मां होती है। मां का मर्तबा दुनिया में सबसे आला है। दूसरे ने लिखा कि सभी महिलाओं को कुत्तों से निपटने के लिए ऐसे ही हिम्मत की जरूरत है।
2023 में कुत्ते के काटने के 26 हजार से अधिक मामले
हैदराबाद में हर साल लगभग 30,000 लोगों को कुत्ते काटते हैं, यानी प्रतिदिन 70 से 90 कुत्ते काटने के मामले होते हैं। पिछले एक दशक में, हैदराबाद में 3 लाख से अधिक कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आई हैं। जीएचएमसी अधिकारियों के मुताबिक, शहर में 4 से 6 लाख के बीच कुत्ते हैं। अकेले 2023 में 26,349 मामले सामने आए।