जहानाबाद में ताबड़तोड़ दस राउंड फायरिंग, आपसी विवाद में हुई गोलीबारी, दो लोगों को लगी गोली..

जहानाबाद में ताबड़तोड़ दस राउंड फायरिंग, आपसी विवाद में हुई गोलीबारी, दो लोगों को लगी गोली..

JEHANABAD : जिले में एक तरफ जहाँ अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। वहीँ बिजली का पोल गाड़ने को लेकर हुए विवाद में 10 राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है। इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं।

 

घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की बताई जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की गाँव में बिजली का पोल गाड़ा जा रहा था। इसी दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी की दोनों तरफ से करीब 10 राउंड फायरिंग की गयी है। 

इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। स्त्थानीय लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। 

जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट 

Editor's Picks