पटना में चोरों का आतंक जारी, चांदी के सिक्के और 5 लाख रुपए लेकर हुए फरार, खोज में जुटी पुलिस

पटना में चोरों का आतंक जारी, चांदी के सिक्के और 5 लाख रुपए लेकर हुए फरार, खोज में जुटी पुलिस

PATNA: राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है। चोर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने पुलिस की गस्ती का  पोल खोल दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल, ताजा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड का है। जहां नवरात्र पूजा में सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस की गस्ती पर सवाल खड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर श्री राम सेल्स दुकान में देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर दुकान से 5 लाख रूपए और चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान को लेकर रफू चक्कर हो गए है। चोरी की इस घटना की जानकारी दुकान मालिक को गुरुवार की सुबह लगी, जब वह दुकान खोलकर अंदर दाखिल हुए।

वहीं घटनास्थल पर खुद टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ आकर मामले की जांच में जुट गए है। घटना की जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मौके पर चोरी की घटना का CCTV फुटेज देखा गया है। एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देता नजर आया है। लगभग 5 लाख से ज्यादा की चोरी की घटना की बात दुकानदार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया है। जल्द ही चोरों की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा।

Editor's Picks