कटिहार में करोड़ों की ठगी करने का आरोपी पटना से गिरफ्तार , रोशनी का लुटेरा कैसे रचता था ठगी के खेल,कैसे हुआ खुलासा,जानिए
कटिहार पुलिस ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया है. कटिहार पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सोलर लाइट के नाम पर उजाला करने का दावा करने वाले यह शख्स, कैसे लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए उनके जिंदगी को अंधेरे मे धकेलता था इसका भी बड़ा खुलासा भी हुआ है.
कटिहार पुलिस ने पिंकू कुमारनाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से गया जिला के टिकरी के रहने वाला है. पिंकू कुमार पटना में बड़े ही शान शौकत से 'सक्षम बिहार' नाम से एक बिजनेस संस्था चला कर पिछले कई सालों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था. कटिहार नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी मोहल्ला के रहने वाले प्रभात कुमार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के नाम पर उन्हें काम देने की एवाज में एक करोड़ 34 लाख के ठगी का एफ. आई. आर कटिहार नगर थाना में पिंकू कुमार और उनके संस्था के खिलाफ करवाया था.
कटिहार नगर थाना पुलिस के स्पेशल टीम ने इसी आरोप के आधार पर उजाले के नाम पर लोगों को ठगने के इस आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया. पीड़ित प्रभात कुमार ने बताया कि लगभग दो साल पहले स्थानीय स्तर पर ठेकेदारी करने वाले प्रभात को उनके करीबी रिश्तेदार के माध्यम से पिंकू कुमार से परिचय हुआ था,इस दौरान पिंकू ने बताया था कि कई सरकारी योजनाओं के काम पूरे बिहार में उन्हीं के माध्यम से होता है फिलहाल इस इलाके में उनके पास मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट योजना का काम है जिसे वह सीमांचल के इलाके में प्रखंड स्तर पर करवाना चाहते हैं.
काम देने के नाम पर इसी तरह के सब्ज बाग दिखाकर पटना में सक्षम बिहार संस्था चलाने वाले पिंकू ने प्रभात कुमार से एक करोड़ से अधिक रुपया ठग लिया और पिछले दो सालों से न तो उनको कोई काम दिया और ना ही उनके इन्वेस्टमेंट पर उसे कोई लाभ दे रहा है, इसी को लेकर प्रभात ने कटिहार नगर थाना में उन साथ में ठगी पर शिकायत दर्ज कराया था जिसके आधार पर पुलिस अब उन्हें गिरफ्तार कर कटिहार ले आया है.
डीएसपी अभिजीत कुमार ने ठगी की इस वारदात पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक स्तर पर जो रिकॉर्ड मिला है उसमें गिरफ्तार पिंकू कुमार पहले भी जेल जा चुका है, इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाइट योजना के नाम पर कटिहार के प्रभात कुमार से करोड़ रूपया से अधिक ठगी किया है, वही गिरफ्तार आरोपी पिंकू अपने गिरफ्तारी को लेकर अभी गोल मटोल जवाब दे रहे हैं.
सरकारी योजनाओं मे काम दिलाने के नाम पर ठगी के इस आरोपी के गिरफ्तारी को कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है लेकिन आगे कोई भी ठग किसी और व्यवसाई को इस तरह से झांसा मे लेकर ठगी का शिकार न बना पाए इसके लिये व्यवसाइयों को सजग भी होना पड़ेगा.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह