दारोगा की परीक्षा पास कर चुके युवक की तलवार से हत्या करने के बाद पटना में शिक्षक की नौकरी कर रहा था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

PATNA : मंगलवार को जमुई की पुलिस एक हत्यारोपित की तलाश में राजधानी पहुंची,मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र का है जहा तीन साल से फरार चल रहे जमुई निवासी आरोपी शिक्षक अंकित कुमार को कदमकुआँ थाना पुलिस के साझा सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है

 बताया जा रहा है कि जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष 2019 में जमीनी विवाद में दाराेगा की परीक्षा पास कर चुके संजय कुमार की तलवार से हत्या व उनके परिजनों को घायल करने के आरोपित निजी स्कूल के शिक्षक अंकित कुमार बनेला फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर छह से गिरफ्तार कर लिया. जमुई पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है.

राजेंद्र नगर में रह रहा था आरोपी

आरोपित हत्यारोपित अंकित कुमार बनेला राजेंद्र नगर में छुप कर रह रहा था.लेकिन जमुई पुलिस को जानकारी मिल गयी और कदमकुआं पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया. संजय कुमार ने तीन साल पहले दारोगा की सभी परीक्षा पास कर ली थी और उनकी ज्वायनिंग होने वाली थी. वह भागलपुर से घर आया और इसी दौरान 21 अगस्त 2019 काे अंकित कुमार और उसके परिजनों ने तलवार व अन्य धारदार हथियार से संजय के घर पर हमला कर दिया था

. इस दौरान संजय व उसके परिजनों को तलवार से घायल कर दिया. जिसमें संजय की मौत हो गयी थी.फिलहाल जमुई पुलिस आरोपित अंकित कुमार को अपने साथ जमुई लेकर रवाना हो गए है ।