शराबबंदी कानून का पालन कराने गई महिला अधिकारी से ही उलझ पड़ा नशेड़ी, बीच सड़क की बदसलूकी

PATNA : ये कैसी शराबबंदी है, सरकार जहां शराबी शराब के नशे में धुत बीच सड़क हंगामा करने से शराबी बाज नहीं आ रहे हैं। साहब नशे में इस कदर चूर थे कि उनसे स्कूटी नही सम्भल रहा था। सूत्रों की माने तो नशे में धुत युवक ने पहले तो स्कूटी से बिहार सरकार के नंबर प्लेट लगे स्कॉर्पियो को ठोकर मारा फिर उल्टे स्कॉर्पियो सवार महिला से ही उलझ पड़ा। दरअसल मामला पटना के कदमकुआं इलाके का है जहां बीच सड़क शराबी की हड़कत देख महिला अधिकारी शकते में पड़ गई। शराबी ने महिला अधिकारी के साथ बीच सड़क मारपीट और बदसलूकी भी की है। अधिकारी महिला को बचाने आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और शराबी की जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया है।

थाने में पुलिस के छुटे पसीने ब्रेथेनेलाइजर से हुई शराब पीने की पुष्टि

साहब का नशा ऐसा था कि घण्टो पुलिस को भी थाने में उसका हाई वोल्टेज ड्रामा देखना पड़ा ,पुलिस युवक धर्मवीर को कई बार ब्रेथेनेलाइजर से शराब मापने की जुगत करते रहे वही उसकी नौटंकी के आगे सब फेल हो रहा था ,आखिरकार बहुत समझाने के बाद उसके शराब पीने की पुष्टि ब्रेथेनेलाइजर से हो पाई है। शराबी युवक धर्मवीर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और सैदपुर इलाके से गुजरने के दौरान शराब के नशे में महिला अधिकारी से उलझ पड़ा है>

 फिलहाल पुलिस युवक धर्मवीर को गिरफ्तार कर थाना लाई है जहाँ आगे की करवाई की जा रही है> दरअसल शराबबंदी को सख्ती से लागू करने में कहां चूक हो रही है ये सोचने वाली बात है जहां शराब पीने वालों को आसानी से शराब मुहैया कराई जा रही है वही शराब कारोबारियों में पुलिस का ख़ौफ़ नजर नही आ रहा है।