पटना के बोरिंग कैनाल रोड में खुला 'द अरविंद स्टोर, रेडीमेड कलेक्शन पर 50 प्रतिशत और सिलाई पर 25 प्रतिशत का बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध

PATNA: पटना में आज यानी रविवार को बड़े ही धूमधाम से ‘द अरविंद स्टोर बोरिंग कैनाल रोड’ का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार सिंह आईआरएस थे। वहीं कंपनी के कई बड़े अधिकारी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुशील कुमार सिंह ने धूपानंद रिटेल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के ड्रारेक्टर डॉक्टर माधवेंद्र और धूपा वर्धन को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए फीता काटकर स्टोर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कंपनी के ड्रारेक्टर माधवेंद्र ने कहा कि हम अपने बोरिंग रोड स्टोर लॉन्चिंग के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन ऑफर लेकर आए है। जैसे कि रेडीमेड कलेक्शन पर 50% ऑफ, The Arvind store boring Road में किसी भी प्रकार की सिलाई में 25% डिस्काउंट उपलब्ध है। साथ ही धूपानंद रिटेल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ड्रारेक्टर धूपा वर्धन ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हम रियायती कीमत पर बेहतर क्वालिटी अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाएं और हमारे महत्वपूर्ण कस्टमर किसी भी ऑफर से वंचित ना रह जाए। इसके लिए हमने अपने सारे स्टोर पर सारे ऑफर के डिस्प्ले लगा रखा है।
उन्होंने कहा कि हमारा पटना में ये दूसरा स्टोर है परंतु आने वाले दिनों में हम पटना और पटना के आसपास में कई नए स्टोर लेकर आ रहे हैं। बातचीत के दरमियान धूपा वर्धन ने बताया कि हम अपने स्टोर के तरफ से प्रथम 100 ग्राहकों को 5000 और उससे ऊपर की खरीदारी पर सिल्वर कॉइन दे रहे है। जो भी ग्राहक हमारे बोरिंग रोड स्टोर विजिट करेंगे उन्हें हम कुछ ना कुछ उपहार अवश्य देंगे।
स्टोर के जीएम तेजेंद्र सिंह ने कपड़ों के कलेक्शन की जानकारी दी और कहा कि यह अरविंद के सारे नए फैब्रिक के नए कलेक्शन के साथ US Palo के बेहतरीन कलेक्शन के साथ कपड़ों का संग्रहण लेकर आया है। पूरे दिन ग्राहकों ने ऑफर का लाभ उठाते हुए खरीदारी का माहोल बनाए रखा और साथ ही साथ बोरिंग कनाल रोड स्टोर की तारीफ़ करते हुए कलेक्शन की तारीफ की।