भागलपुर में दरिंदों ने 70 साल की बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ा, हवस का बनाया शिकार, पंचायती करनेवालों ने ‘इज्जत’ की ढाई लाख रूपये लगाई कीमत

भागलपुर में दरिंदों ने 70 साल की बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ा, हवस का बनाया शिकार, पंचायती करनेवालों ने ‘इज्जत’ की ढाई लाख रूपये लगाई कीमत

BHAGALPUR : दुष्कर्म के कई मामले आपने सुने और पढ़े होंगे। यह अपराध जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन मनचले इस दुष्कर्म की प्रवृत्ति को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं है। हद तो तब हो गई जब एक 70 वर्षीय वृद्धा को भी गांव के ही एक हैवान ने अपना शिकार बना डाला। ताजा मामला पुलिस जिला के नवगछिया के अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। वहीं घटना के विषय में बुजुर्ग महिला के पोता द्वारा बताया जाता है कि जब मेरी दादी मां संध्या चार साढ़े चार बजे के करीब मैदान की तरफ गई तो पीछे से पूर्व से घात लगाए छैला मंडल पिता स्वर्गीय पीताम्बर मंडल ने वृद्ध महिला के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया। 

पीड़ित पक्ष का कहना था कि जब मेरी दादी उसका विरोध और शोर मचाने लगी तो कुछ ग्रामीणों द्वारा आवाज सुनने पर खेत की ओर दौड़ा तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन ग्रामीणों द्वारा उसको धर दबोच कर गांव लाया गया। वहीं कुछ लोग पंचायत के पूर्व मुखिया सुजीत कुमार द्वारा इस घटना पर पंचायत करने का प्रयास करने लगा और कहा कि ढाई लाख रुपया लेकर के इस मामला को खत्म करने की बात कही। लेकिन पीड़ित पक्ष के द्वारा कहा गया कि मेरे इज्जत के साथ इस तरह से खिलवाड़ किया। हम लोग यह चीज बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम थाना में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेंगे। जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटनाएं को अंजाम नहीं देने का हिमायत कर पाए।

वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा स्थानीय 112 नंबर पर फोन किया तो उनके द्वारा बोला गया की स्थानीय पूर्व मुखिया द्वारा इस चीज को पंचायती किया जा रहा है। वही जब पीड़ित पक्ष उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो स्थानीय थाना पर भी फोन कर घटना के विषय में सूचित किया तो थाना प्रभारी द्वारा भी घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेते हुए पीड़ित पक्ष का फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा।

वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा यह भी बताया गया कि जब हमने स्थानीय विधायक गोपाल मंडल को इसकी सूचना दी तो विधायक के द्वारा अनुमंडल स्तर के अधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद से स्थानीय थाना प्रशासन अभियुक्त को अपने साथ ले गया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही इस पूरे प्रकरण में जब स्थानीय थाना से संपर्क करना चाहा तो फोन नहीं लगा। जब नवगछिया के एसडीपीओ से घटना के विषय में पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन थाना में दिया गया है।उसकी यथोचित जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट  

Editor's Picks