BETIA में दो दिन से लापता 12 वर्षीय बच्ची की जलकुंभी से भरे गड्ढे में मिली लाश, परिजनों ने जताया गलत काम होने का अंदेशा
BETIA : जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर के दिउलिया वॉर्ड 25 से लापता 12 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव मोहल्ले के ही एक जलकुम्भी वाले गड्ढे में मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
इस संबंध मे मृतका की बहन तराना खातून ने बताई की मेरी बहन 11 सितंबर से ही गायब थी । उन्होने यह भी बताया की मेरी नाबालिग बहन के साथ किसी ने गलत काम करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिये उसकी हत्या कर दी है। परिजनों ने शिकारपुर थाने में तीन दिनों से लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज कराया हैं । परिवार वालों ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में तलाश किया। लेकिन, वह कहीं नहीं मिली।
इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत की। इसी बीच नाबालिग का शव शुक्रवार को दोपहर घर के समीप एक जलकुंभी वाले गड्ढे में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है । परिवार वालों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
REPORT - ASHISH