मौसी के घर आए युवक की भिंडी के खेत में मिली लाश, एक दिन से था लापता, शरीर पर थे चोट के गहरे निशान
CHHAPRA : अपनी मौसी के घर आए युवक का शव भिंडी के खेत में फेंका हुआ मिला है। बताया गया कि युवक गुरूवार से लापता था, जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को उसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला है। उसके शरीर चोट के गहरे जख्म मिले हैं। शव के पास में ही एक लेडिज दुपट्टा भी मिला है। मृतक की पहचान पटना के मनेर हल्दी छपरा निवासी सुदीश कुमार (18) के रूप में हुई है।
मामला छपरा के सोनपुर दियारा का है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि 5 जुलाई को सोनपुर थाना अंतर्गत हस्ती टोला सबलपुर खंधा के भिंडी लगा खेत में एक 18 वर्षीय युवक का शव मिला है। उसकी पहचान सुदिश कुमार के रूप में की गई है, जो अपनी मौसी के घर ग्राम- सोनपुर थाना अंतर्गत हस्ती टोला सबलपुर में रहता था।
मृतक के मामा ने बताया कि सुदीश विगत दी महीना से सोनपुर के सबलपुर स्थित अपनी मौसी के घर आया था। इसी दौरान वह गुरुवार की रात से लापता था। शुक्रवार को गांव के करीब भिंडी के खेत से शव बरामद किया गया है। शव पर जख्म के गहरे निशान से प्रतीत हो रहा है कि घर में बंधक बना मारपीट की गई है।
फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। सोनपुर थाना द्वारा घटनास्थल निरीक्षण के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। सभी बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। स्थिति सामान्य है।