अपनी पूर्व प्रेमिका को अश्लील तस्वीरें भेजकर ब्लैकमेल करता था मंदिर का केयर टेकर, दो दिन पहले हुए हत्याकांड में पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश
![अपनी पूर्व प्रेमिका को अश्लील तस्वीरें भेजकर ब्लैकमेल करता था मंदिर का केयर टेकर, दो दिन पहले हुए हत्याकांड में पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश अपनी पूर्व प्रेमिका को अश्लील तस्वीरें भेजकर ब्लैकमेल करता था मंदिर का केयर टेकर, दो दिन पहले हुए हत्याकांड में पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश](https://res.cloudinary.com/cloudinarynew023/image/upload/o_20,l_watermark,w_300/w_770,h_433q_auto/v1702909118/news/cover/Dec2023/n4nd339af1c-1740-4ec7-adf1-b27ab15ebfb5.jpg&format=jpg&quality=60)
GOPALGANJ : गोपालगंज में शिव मंदिर के केयर टेकर मनोज साह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। गोपालगंज पुलिस ने हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ घटना में प्रयुक्त चाकू ,रस्सी ,कपड़ा, भी बरामद किया है वही मौके से मृतक का टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया है।
सारण डीआइजी बिकास कुमार ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मृतक मनोज साह का गांव के लड़की नेहा के साथ प्रेम प्रसंग था। लड़की की शादी कुछ माह पहले दूसरे लडके से हो गई जिसके बाद मनोज साह लड़की को पुराना फ़ोटो वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था
मनोज साह को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए घर बुलाया। अपने परिजनों के साथ मिलकर 3 दिन तक मनोज को बांध के रखा फिर हत्या कर शव को फेंक दिया। घटना में शामिल युवती को उसकी चाची सुनीता देवी व छोटे भाई अमित कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है। मनोज साह के हत्या में प्रयुक्त चाकू ,रस्सी ,व दुपट्टा को बरामद कर लिया गया है वही मृतक के टूटे हुए मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है।