अरवल के कुर्था प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख की कुर्सी छीनी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 7 पंचायत समिति सदस्यों ने किया मतदान

अरवल के कुर्था प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख की कुर्सी छीनी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 7 पंचायत समिति सदस्यों ने किया मतदान

ARWAL : जिले के कुर्था प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान एवं उपप्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया। इस प्रकार प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख की कुर्सी छीन गई। इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख के खिलाफ 7 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए 30 जनवरी दिन मंगलवार की तिथि निर्धारित की गई थी। 

जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर कुल 13 पंचायत समिति में से 11 पंचायत समिति सदस्य कुर्था प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सभा कक्ष में पहुंचे तथा दो सदस्य अनुपस्थित रहें। सभी को प्रमाण पत्र एवं आईडी कार्ड देखने के बाद ही अंदर जाने का प्रवेश दिया गया। प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए अविश्वास प्रस्ताव की अध्यक्षता पंचायत समिति नागेन्द्र राम ने की। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत मत विभाजन कराया गया। मत विभाजन में उपस्थित 11 पंचायत समिति सदस्यों में से 7 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत डालें। वहीं दो सदस्य का मत रद्द किया गया तथा दो सदस्यों ने मतदान नहीं किया। इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया है। इसी के साथ प्रमुख एवं उपप्रमुख की कुर्सी भी चली गई। 

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के क्रम में पर्यवेक्षक के रूप में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनीष कुमार के अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक भी उपस्थित थे। सारी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉडिंग कराया गया। अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद कागजात को पंचायत समिति सदस्यों के समक्ष सील कर दिया गया। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव के मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मतदान स्थल से 100 मीटर अंदर तक किसी की प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही थी।

मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभय कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन एवं गोदाम प्रबंधक सिकंदर अली वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह,मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली,अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश मंडल सहित कई पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद थे। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव में सात पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान एवं उपप्रमुख अखिलेश कुमार यादव के खिलाफ मतदान किया है इस तरह कुर्था प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख की कुर्सी रिक्त हो गई है।

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट

Editor's Picks