जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता गए थे बाढ़ का निरीक्षण करने, बीच गंगा में गिरे, एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान
भागलपुर- नौगछिया के इस्माईलपुर बिंदटोली के ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान कटिहार के मुख्य अभियंता बाढ़ के पानी में बहने लगे। फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील लगातार कैम्प कर रहे हैं। ध्वस्त तटबंध का मुआइना करने के दौरान गंगा नदी की तेज धारा में बह गए।
वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम तुरंत एक्शन में आई और चीफ इंजीनियर को डूबने से बचा लिया.
मुख्य अभियंता स्पर्श संख्या 9 पर हो रहे कटाव का जायजा लेने एसडीआरएफ के टीम के साथ एसडीआरएफ के नाव पर सवार होकर जायजा लेने पहुंचे थे. तभी एसडीआरएफ की वोट की गति तेज हो जाने के कारण अभियंता अनबैलेंस हो गए और वह गंगा में गिर गए.
बता दें कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को तैरने भी नहीं आ रहा था. लेकिन लाइफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी आज जान बाल बाल बच गई.
वहीं घटना के विषय में बताया जाता है. कि जब एसडीआर एफ टीम के वोट पर मुख्य अभियंताए बैठे तभी उनको जिलाधिकारी का फोन आ गया जब वह फोन उठाकर बात कर रहे थे .इसी दरमियान वह अनबैलेंस हो गए और गंगा में गिर गए थे. एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बचा लिया. अब मुख्य अभियंता सुरक्षित हैं.
रिपोर्ट- बाल मुकुंद शर्मा