सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में चार सूत्री मांग को लेकर अमरन अनशन पर बैठे लोगों की हालत बिगड़ी

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में चार सूत्री मांग को लेकर अमरन अनशन  पर बैठे लोगों की हालत बिगड़ी

BHAGALPUR : भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में अधिवक्ता राज कुमार के द्वारा चार सूत्री मांग को लेकर अमरन अनशन के तीसरे दिन अनशनकारियों की बिगड़ने लगी। जिसके बाद  रेफरल अस्पताल के डाक्टर अतुल प्रकाश अपने टीम के साथ सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर  उनकी हालत का जांच पड़ताल की।

 वहीं डाक्टर अतुल प्रकाश ने मीडिया को बताया कि अनशनकारियों की हालत अभी ठीक है दवाई दे दी गई है और अमरन अनशन पर बैठे समाज सेवी देवेश पोद्दार ने बताया अधिवक्ता राज कुमार की चार सूत्री मांग जायज है,

वहीं अनशन करने वाले की संख्या बढ रही है जो आज चंदन कुमार विधार्थी शहाबाद मुंशीपट्टी के रहने वाले अधिवक्ता राज कुमार की मांग पर अमरन अनशन पर बैठ गए हैं और कल तक में और अनशन कारीयों की बैठने की मांग बढ जाएगी। 

इस दौरान राजद नेता शिशिर कुमार सिंह, लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनीष कुमार, बिरेंद्र यादव, सचिन कुमार, सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट - बालमुकुंद कुमार

Editor's Picks