पुलिस की घेराबंदी में फंसता देख मासूम बच्चे को छोड़कर भागे अपहरणकर्ता, मांगी थी इतने लाख की फिरौती

BADH : बाढ़ के स्कूल से लापता छात्र शिवम कुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दरअसल बख्तियारपुर आरपीएफ बैरक के पास से बच्चे को बरामदगी की गई है। बताया जाता है कि अपराधी बच्चे को छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद आरपीएफ के द्वारा बच्चे को बरामद किया गया है।
वहीं बच्चे की बरामदगी के बाद बाढ़ थाने के पुलिस ने उसे परिवार वालों को सौंप दिया है वही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है घटना के बाद पटना के एसएसपी ग्रामीण एसपी और अनुमंडल के कई थानों की पुलिस को बच्चे की बरामदगी के लिए लगाया गया था। पुलिस के दबाव में आकर शिवम कुमार को अपराधियों ने छोड़ दिया शिवम कुमार के पिता के फोन पर अपराधियों ने ₹2000000 की फिरौती मांगी थी।
लेकिन पुलिसिया दबाव और पुलिसिया कार्रवाई का नतीजा रहा कि अपराधी शिवम कुमार को छोड़कर भाग निकले फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अपराधी की गिरफ्तारी करने में जुट गई है