नालंदा में लोकाइन नदी का टूटा तटबंध, दर्जनों गांव में घुसा पानी, डीएम ने राहत शिविर का लिया जायजा

नालंदा में लोकाइन नदी का टूटा तटबंध,  दर्जनों गांव में घुसा पानी, डीएम ने राहत शिविर का लिया जायजा

नालंदा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश के बाद सूखी लोकाइन नदी का जलस्तर बढ़ गया । अचानक जलस्तर बढ़ने की के कारण हिलसा अनुमंडल के चार जगहों पर तटबंध टूट गए हैं। जिसके कारण दर्जनों गांव में पानी घुस गया है ।  

बांध टूटने से कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहरा गया है और निचले इलाकों के गांव में नदी का पानी घुस गया है, जिसकी वजह से कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

 जानकारी मिलते ही नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर मौके पर पहुंचे हैं राहत कार्य का जायजा लिए । जिलाधिकारी ने बताया कि मंडाक्ष बेलदारी बिगहा में बांध टूटने से 70 घरों में पानी घुस गया है, जिससे कई परिवारों के 605 सदस्य प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था की गई है। इधर सकरी और जिरायन नदियों में पानी आ गया है ।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks