शर्मनाक ! सुशासन में पत्रकार का अपहरण, उप सभापति के पति सहित दबंगों ने किया अगवा, धरने पर बैठे पत्रकार

SHEKHPURA : शनिवार की शाम नगर परिषद कार्यालय से समाचार संकलन कर लौटते समय पूर्व से घात लगाए कुछ दबंगों द्वारा पत्रकार निशिकांत गिरी को मार पीट कर अपहरण कर लिया गया। दिन दहाड़े नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड,अंचल कार्यालय जैसे व्यस्ततम मार्ग पर पत्रकार के साथ घटी इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। 

इसके बाद पत्रकारों की टीम के साथ पूरा जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। पत्रकारों की टीम के द्वारा आला अधिकारियों को खबर करते ही क्षेत्र की सभी सीमा सील कर दी गई। बढ़ी पुलिसिया दबिश और सक्रियता के फलस्वरूप घटनास्थल से 6 किमी दूर डुमरी गांव के एक चिमनी के निकट से बेहद जख्मी अवस्था में अपहृत पत्रकार निशिकांत गिरी को बरामद कर लिया गया। 

घायल अवस्था में थाना लाए जाने के बाद पत्रकार निशिकांत गिरी ने प्रशासन और साथी पत्रकारों को बताया की परिषद के नव निर्वाचित उपसभापति के पति कुणाल कुमार और उसके साथी रोहित, सोनू के साथ अन्य लोगों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है।  पीड़ित पत्रकार गिरी को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने गंभीर रूप से कंधे, सिर, मुंह, पेट एवं कमर से नीचे चोट होने की बात बताई। एक्स रे और सिटी स्कैन की जांच रिपोर्ट के आधार पर रेफर करने की स्थिति बताई गई है। 

उधर निशिकांत गिरी के बरामदगी और इस घटना  में शामिल अपराधियों की गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा की मांग को लेकर दर्जनों पत्रकार थाना गेट पे धरना पे बैठ गए। धरना में अरुण कुमार, रितेश सेठ, धर्मवीर कुमार, सोनू मिश्रा, राकेश कुमार, रंजय कुमार, सुबीद पांडे, अजीत कुमार, नवीन कुमार ,सतीश कुमार, दीपक कुमार आदि पत्रकार शामिल रहे। 

शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट