साइबर ठगों का बढ़ता आतंक, क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर "ठगी, फ्रॉडों के चक्कर में आप गंवा न दें अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा!
कटिहार-पूरे बिहार के साथ-साथ कटिहार में पिछले कुछ दिनों से साइबर ठगी के आतंक से पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है, आये दिन ठगी के नए-नए तरीके से आम लोगों के साथ-साथ साइबर थाना पुलिस भी पेशो पेश में है, आखिर कैसे इन अपराधों को रोका जाये.
ताजा मामला कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के तेजाटोला के रहने वाले अनिमेष घोष से जुड़ा हुआ है, अनिमेष को स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड के जाल में फंसया गया और लगभग सत्तर हज़ार एकाउंट से निकाल लिया गया है.
साइबर ठगी के इस मामले में ठगों ने अनिमेष को साइबर अरेस्ट का शिकार बनाते हुए लगभग एक घंटा उनसे फोन में बात करता रहा और इस दौरान उन्हें झांसा में लेकर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर दिया. साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर देने की बात कही है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks