हाइवा की चपेट में आकर फेरीवाले की हुई मौत, सामान के साथ सड़क पर फैले हुए थे शरीर के लोथड़े

BANKA : बांका जिले के शंभुगंज - असरगंज मुख्य सड़क मार्ग के कुर्माडीह उच्च विद्यालय के समीप बेकाबू बालू लोड हाइवा ने एक बाइक सवार को कुचल दिया । जिसमें मौके पर ही चालक की मौत हो गई । जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया । मृतक की पहचान झारखंड के पाकुड जिले के गंधाईपुर निवासी 35 वर्षीय मो. अब्दूला के रूप में हुई है । जबकि गंभीर रूप से जख्मी अब्दूला का चचेरा भाई सोविदुल मोमीन बताया जा रहा है । 

जख्मी सोविदुल मोमीन ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दोनों भाई एक साथ फेरी का धंधा करते हैं । इसके लिए मुंगेर में अस्थाई आवास रख क्षेत्र में प्लास्टिक का डब्बा , जग इत्यादि अन्य सामानों की बिक्री करते हैं। इस सिलसिले में  सोमवार की सुबह पाकुड़ से दोनों भाई एक बाइक पर सवार होकर गोड्डा , बांका होते हुए मुंगेर जा रहे थे । जैसे ही कुरमाडीह विद्यालय के समीप पहुंचा कि  पीछे से आ रही एक बालू लोड हाइवा ने ओवरटेक करने के क्रम में बाइक को ठोकर मार दिया ।  जिससे अब्दूला बीच सड़क पड़ गिर पड़ा और दूसरा सड़क किनारे फेंका गया। हाइवा चालक ने अब्दूला को कुचलते हुए असरगंज की ओर भाग निकले।

 इस दुर्घटना की आवाज सुन कुर्मा और केशोपुर के ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पहुंच कर तत्काल घटना की सूचना थाना को दिया ।  इस बीच किसी ग्रामीण ने बाइक से भाग रहे हाइवा का पीछा करना शुरू कर दिया।  घटना की सूचना पर अवर निरीक्षक कुंदन कुमार , रूपेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना सीमावर्ती बाथ थाने को दी ।  जहां बेलारी गांव के समीप बाथ पुलिस की मदद से हाइवा को  जब्त कर लिया गया , लेकिन चालक और खलासी मौके से फरार हो गया । स्था

नीय लोगों की मदद से जख्मी सोविदुल मोमीन को सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजय शर्मा , डा शैलेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया है । अनि कुंदन कुमार ने बताया कि हाइबा वाहन को बाथ सीमा के बेलारी गांव से जब्त किया गया । साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया । पीड़ित स्वजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।