सनकी ने अपने दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, पत्नी को भी चाकू गोद किया जख्मी

SITAMADHI : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है। जहां एक सनकी शख्स द्वारा अपने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया है। वही पत्नी को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना डुमरा थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव की है। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार व डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि सनकी शख्स द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद शवों को जलाने के लिए खेत में रखे पुआल के टाल में आग लगा दी गई थी। 

सनकी सोनबरसा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जहां से घटना को अंजाम देने वो डुमरा थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव पहुंचा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है