घर से खींच कर ले गए बदमाशों ने युवक की खंभे से बांध कर की पिटाई, पुलिस ने दबंगों के चंगुल से कराया मुक्त, हालत गंभीर

घर से खींच कर ले गए बदमाशों ने युवक की खंभे से बांध कर की पिटाई, पुलिस ने दबंगों के चंगुल से कराया मुक्त,  हालत गंभीर

गोपालगंज - जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक युवक को आरोपियों ने खंभे से बांध कर जमकर पिटाई की। वही पिटाई से जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। जख्मी युवक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्व वृक्ष भगत के  30 वर्षीय बेटा  अनिल भगत के रूप में की गई।

 घटना के संदर्भ में बताया जाता है की जख्मी अनिल भगत के गांव के ही आरोपियों के बकरी उसके खेत में चली गई थी और फसल बरबाद कर रही थी। जिसको लेकर जख्मी अनिल भगत ने इसका विरोध किया। जिससे दोनो में विवाद हुई इसके बाद मामला शांत हुआ।  ज

ख्मी के बहन प्रमिला देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही आरोपियों द्वारा कल के विवाद को लेकर आज दरवाजे पर पहुंचे और जख्मी युवक को उस वक्त अपने साथ उठाकर अपने घर ले गए जब वह चाय बना रहा था। आरोप है की आरोपियों द्वारा उसे खंभे में बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की गई। 

वही सूचना पाकर जब उसकी बहन पहुंची तब उसके बहन के साथ भी दुर्व्यवाहर किया गया। जिसके बाद उसकी बहन ने डायल 112 को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की टीम ने आरोपियों के चंगुल से युवक को मुक्त कराया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल  में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है

 वही पुलिस ने जख्मी के फर्दब्यान के आधार मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।भोरे थानाध्यक्ष ने बताया की जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

रिपोर्ट- मनन अहमद

Editor's Picks