BIHAR NEWS : लूट के दौरान बदमाशों ने अधिवक्ता को गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

SITAMARHI : जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा के समीप अज्ञात नकाबपोश अपराधियों द्वारा लूटपाट के नियत से एक अधिवक्ता को अपना निशाना बनाया गया है। जिन्हे आनन फानन में शहर के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बता दें कि अधिवक्ता अपने पैतृक गाँव महिसार से सीतामढ़ी अपने भाई के साथ लौट रहे थे।
इस दौरान उनके भाई की बाइक को ओवरटेक कर छीन लिया तथा अधिवक्ता को गोलीमार जख्मी कर दिया। घटना को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी सदर एसडीपीओ सहित नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच जख्मी से मामले की जानकारी ली।
घटना को लेकर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि देर रात अधिवक्ता अपने भाई के साथ अपने निवास स्थान लौट रहे थे। जिन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। मामले को लेकर जिला पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को शक के आधार पर पकड़कर गहन पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट