नवादा के मंडल कारा में दिखी रक्षाबंधन की सबसे सुंदर तस्वीर, जेल में बंद भाईयों को राखी बांधने पहुंचीं बहनें, सबकी आंखे हुई नम
NAWADA: बिहार सहित पूरे देश में रक्षाबंधन की धूम है। सभी बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांध रही है। सबसे खास बात है कि आज सावन की अंतिम सोमवारी भी है। आज सुबह से भक्त भगवान शिव की आराधना में लगे हैं। चूकि दोपहर 1.30 तक भद्रा का साया था तो सभी बहने दोपहर बाद अपने भाई को राखी बांधी। वहीं बिहार के नवादा से एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जहां जेल में बंद अपने भाईयों की राखी बांधने के लिए बहनें मंडल कारा पहुंची।
दरअसल, मंडल कारा नवादा में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंडल कारा में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर जेल प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किया गया था।
जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से ही बंदियों को वार्ड से बाहर निकाल दिया गया था, ताकि जैसे ही उनकी बहनें आएं, वे अपने भाइयों को बारी-बारी से राखी बांध सके। जेल प्रशासन की ओर से बंदियों के लिए विशेष भोजन का इंतजाम किया गया था, ताकि पर्व के अवसर पर कैदियों को अपने परिवार की ज्यादा याद ना आए।
सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार की देखरेख में पूरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं राखी बांधने के लिए पहुंची बहन की आंखों में आंसू भी भर आई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट