मां और दो बेटियों की मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का पुलिस कर रही है इंतजार, उठेगा पर्दा, होगा खुलासा....

मां और दो बेटियों की मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का पुलिस कर रही है इंतजार, उठेगा पर्दा, होगा खुलासा....

नवादा जिले के कौआकोल में रहस्यमयी स्थिति में हुई तीन मौतों की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है। पुलिस अभी भी हत्या अथवा आत्महत्या के बीच उलझी हुई है और इनकी कड़ियों को खोलने में जुटी है। अब तक पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है, जिसके आधार पर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके।

लिहाजा, पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकता है। जिसके आधार पर हत्या अथवा आत्महत्या में से किसी एक नतीजे पर पुलिस को पहुंचने में मदद मिल सकती है। बाकी बचे रहस्यों पर से फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से पर्दा उठने की संभावना है। नवादा की पुलिस पटना एम्स के सम्पर्क में है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा शवों का पोस्टमार्टम किया गया था। दो-तीन दिनों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की संभावना जतायी जा रही है। मामला कौआकोल के भलुआही गांव स्थित सेवानिवृत्त इंजीनियर स्व. नेयाज अहमद के घर से मिले उनकी पत्नी व दो बेटियों के रहस्यमयी स्थिति में बरामद तीन शवों से जुड़ा है।

एसआईटी कर रही मामले की जांच नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा कौआकोल के भलुआही गांव में मिले तीन शवों के मामले की जांच के लिए पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गयी है। ताजा जानकारी के मुताबिक एसआईटी घटनास्थल पर जाकर मौजूद साक्ष्यों के सहारे मामले की जांच में जुटी है। एसआईटी में कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावा अपर थानाध्यक्ष सरोज कुमार व डीआईयू की टीम को शामिल किया गया है।

20 जून को मिले थे तीनों शव 20 जून को घर से दुर्गन्ध आने की ग्रामीणों से मिली शिकायत पर पहुंची पुलिस ने अलग-अलग कमरों से तीन शवों को बरामद किया था। मृतकों में सेवानिवृत्त इंजीनियर स्व. नेयाज अहमद की पत्नी आमना (उम्र-लगभग 85 वर्ष), उनकी शिक्षिका पुत्री शबाना खातून (उम्र-लगभग 45 वर्ष) पुत्री मंजू खातून (उम्र-लगभग 56 वर्ष) शामिल थीं। मौके से मिले टब से मांस बरामद किये गये थे।

रिपोर्ट- अमन कुमार

Editor's Picks