UP NEWS: 5100 रुपये नेग के लिए अड़ी रही नर्स बच्चे को 40 मिनट तक मेज पर रखा, नवजात की मौत
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है दरअसल, मैनपुरी के सीएचसी करहल में नेग के 5100 रुपये न देने पर नर्स ने नवजात को कपड़े में लपेटकर 40 मिनट तक मेज पर ही रख रहा। जिसकी वजह से नवजात की मौत हो गई। आरोप है कि नवजात के परिवार के लोग बच्चा देने के लिए हाथ पैर जोड़ते रहे लेकिन नर्स का दिल नहीं पिघला और बच्चे को 40 मिनट पर मेज पर रखे होने की वजह से उसकी मौत हो गई। नवजात के परिजनों ने सीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारियों से स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है सीएमओ ने बताया की सूचना मिली है मामले की जांच कराई जा रही है अगर नर्स दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
यह खबर वाकई हैरान करने वाली है नवजात के परिजनों ने जिलाधिकारी सीएमओ के साथ ही मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा है उसने शिकायती पत्र में लिखा है कि उसकी पत्नी प्रसव पीड़ा होने पर 18 सितंबर को सीएचसी करहल में भर्ती कराया था यहां तैनात ज्योति नाम की नर्स और अन्य स्टाफ में उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की उसकी पत्नी की अच्छी देखभाल नहीं की गई 19 सितंबर को सुबह 4:00 बजे उसकी पत्नी ने एक बालक को जन्म दिया। इसके बाद नर्स द्वारा नवजात के परिजन से 5100 मांगे थे जब पैसे नहीं दिए तो ज्योति नमक नर्स ने बच्चों को कपड़े में लपेटकर मेज पर ही रख दिया बार-बार उससे निवेदन के बाद भी नर्स ने बच्चा परिजनों को नहीं दिया शिकायती पत्र में बताया गया है कि नर्स ने कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो बच्चा नहीं मिलेगा मजबूरी में परिजन में 5100 नर्स को दिए करीब 40 मिनट तक बच्चा मेज पर रख रहा जिसके चलते बच्चों की हालत बिगड़ गई और उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया क्या लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
बच्चों की मौत के बाद उसकी मां सदमे में चली गई है। बार-बार उसके द्वारा बच्चे का मांगा जा रहा है। परिजन उसे कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में वह बेसुध हो जाती है। संजली की भी जान खतरे में है। सुजीत ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि यदि उसकी पत्नी को कुछ होता है तो इसके लिए करहल सीएचसी का स्टाफ जिम्मेदार होगा।