नमाज पढ़ने आए शख्स को गोलियों से भूना, सीवान में बेखौफ अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर दो को ठोका

सीवान. बेखौफ अपराधियों ने सीवान में एक बार फिर से आतंक मचाया है. गुरुवार सुबह सुबह सीवान के  सिसवन थाना क्षेत्र के लेवाड़ी मस्जिद के समीप अपराधियों ने युवक को गोली मार घायल कर दिया.  परिजनो ने घायल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में दाखिल कराया. हालांकि युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को पटना रेफर कर दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली गई. 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है ग्यासपुर निवासी इजहार खान सुबह सुबह नमाज पढ़ने आया था. उसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मार दिया. आपको बताते चले की कल सीवान के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर के समीप जिला पार्षद पति हरी प्रसाद गुप्ता को गोली मार घायल कर दिया था जिनका  इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा हैं. वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. 

जिले की पुलिस अभी इस मामले की जाँच में ही जुटी हुई थी की तब तक एक और घटना को अपराधियों ने अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दिया है. गोली मारे जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.