नाला निर्माण के नाम पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने के विरोध ने पक्ष- विपक्ष के मिले सुर, बुडको के खिलाफ खोला मोर्चा, नीतीश सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल
कटिहार के सड़को पर जानलेवा गड्ढा जैसे हालात को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने मामला कटिहार नगर निगम क्षेत्र मे बुडको( बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट) द्वारा नाला निर्माण के नाम पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने के हालात से जुड़ा हुआ है, जिससे पहले ही बारिश में जल जमाव के साथ-साथ कई इलाकों खुला हुआ गड्ढा अब जानलेवा बनते जा रहा है, इससे जुड़कर कई घटनाएं कटिहार शहर में हो चुका है इसलिए लोग अब इस हालात पर सवाल उठा रहे हैं.
बड़ी बात यह है सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल भी इस हालात पर नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि शहर में नाला निर्माण का काम बिहार सरकार की संस्था बुडको को द्वारा करवाया जा रहा है और बुडको द्वारा काम की गुणवत्ता के साथ-साथ समय को लेकर भी पाबंदी नहीं बरती जा रही है, इस पर वह कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन नतीजा सिफर है, जिस कारण शहर के यह हालत है.
बताते चले विधान परिषद अशोक अग्रवाल की धर्मपत्नी उषा अग्रवाल ही कटिहार के महापौर भी है, उषा अग्रवाल भी बुडको की बेरुखी से नगर निगम की प्रतिष्ठा धूमिल होने के सवाल पर कहते हैं कि बिल्कुल ऐसा ही हालत है, कटिहार शहर में निर्माण कार्य तो हो रहा है लेकिन बुडको के द्वारा जहां-जहां नाला निर्माण करवाया जा रहा है, वह काम बेहद धीमी रफ्तार से हो रहा है जिस कारण बड़े-बड़े गड्ढे शहर में हादसे का कारण बन रहा है, उन्होंने कहा कि उनके स्तर पर और विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के तरफ से भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ पटना तक इसकी शिकायत की गई है जल्द नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर इस हालात से अवगत करवाया जाएगा ताकि कटिहार शहर की इस गंभीर समस्या का निदान हो सके।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह