पटना छपरा रोड निर्माणाधीन एनएच 31 पर बने ओवरब्रिज का रोड धंसा, चार महीने पहले शुरू हुआ था परिचालन
HAJPUR : पटना छपरा रोड निर्माणाधीन एनएच 31 राम आशीष चौक ओवर ब्रिज फर रोड धंसने से मौके पर अफरातफरी मच गई। रोड धंसने की सुचना जिला प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के द्वारा आवागमन बंद करा दिया गया है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे महुआ विधायक मुकेश रोशन ने केन्द्र एवं राज्य सरकार गंभीर आरोप लगाया है।
विधायक ने आरोप लगाया कि यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। विधायक ने कई गंभीर आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि विधिवत उद्घाटन भी नहीं किया गया था। उद्घाटन से पहले ही रोड धंस गया। बताया गया कि पिछले कई वर्षों से पटना छपरा एन एच 31 का निर्माण कार्य चल रहा है। अभी इसका विधिवत उद्घाटन भी नहीं किया गया था।
बता दें करीब 4 महीना पहले वाहन का परिचालन शुरू किया गया था। वहीं सोमवार की सुबह अचानक रोड धंसने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने वाहनों का परिचालन पर रोक लगा दी।
REPORT - RISHAV KUMAR