देश की सुरक्षा करनेवाला सेना का जवान निकला दहेज का लालची, कार के लिए दुधमुंह बेटे से छीन लिया मां का साया

देश की सुरक्षा करनेवाला सेना का जवान निकला दहेज का लालची, कार के लिए दुधमुंह बेटे से छीन लिया मां का साया

BETIA : बड़ी ख़बर बगहा से है जहां देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालनेवाले सेना के जवान ने चार पहिये वाहन ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस दौरान अपने दुधमुंहे बच्चे का भी ख्याल नहीं रखा कि जब वह ड्यूटी पर होगा तो उस बच्चे का ख्याल कौन रखेगा। हत्या के बाद  घरवाले फरार हैं। लेकिन हत्यारोपी जवान को पुलिस नें मौके से गिरफ्तार क़र लिया है। 

घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की बताई जा रही है। दरअसल निकहत प्रवीण की शादी विगत वर्ष भारतीय सेना में तैनात जवान इस्माइल अंसारी के साथ हुईं थी। जिसके बाद बतौर दहेज फोर व्हिलर गाड़ी मांग की जा रही थी। इसी बीच शुक्रवार को नव विवाहिता निकहत के पति औऱ ससुरालियों नें उसकी गला दबाकर निर्मम हत्या क़र दी। सूचना के बाद मृतका के पिता हफीजुल्लाह अंसारी घटना स्थल पर पहुँचे औऱ इस घटना की सूचना 112 नंबर डायल कर के पुलिस को दी।

 सूचना मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के लिए वाल्मीकिनगर थाना को सूचित किया। लिहाजा मौके पर वाल्मीकिनगर थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। 

दो साल पहले धूमधाम से की थी शादी

वहीं मृतका के पिता के आवेदन पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतका की पहचान बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र लछमीपुर गाव निवासी इस्माइल अंसारी कि 20 वर्षीय पत्नी निकहत प्रवीण के रूप मे की गई। जिसका मायके लौरिया थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी हफिजुल्लाह अंसारी के घर है। 2022 मे ही बडे धूमधाम से निकाह कर पिता ने अपनी पुत्री को उसके शौहर के साथ भेजा था।

इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है औऱ मृतका निकहत के माता पिता का रो रो क़र बुरा हाल है क्योंकि कल शाम 4 बजे के करीब उसने आख़िरी कॉल क़र के उसकी पिटाई औऱ प्रताड़ना कि बात परिजनों को बताया था जिसके बाद उसका फ़ोन बंद हों गया औऱ शाम ढलते हीं ससुरालियों नें उसे हमेशा के लिए मौत कि नींद में सुला दिया।

हत्या के बाद मांगी माफी

बता दें कि घटना कारित करने के बाद मृतका के पिता से आरोपी सेना के जवान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफ़ी मांगी तब तक पुलिस वहाँ पहुंच चुकी थी। लिहाजा आरोपी जवान इस्माइल अब पुलिस गिरफ्त में है लेकिन ससुराली घर छोड़कर फ़रार हैं। 

 सबसे बड़ी बात है कि निकहत प्रवीण का दूध मुंहा बच्चा है जो अब अनाथ हो गया, सवाल यह है कि आख़िर उस मासूम का कसूर क्या है जिसके सिर से ममता का साया छीन लिया गया। सवाल यह भी है कि क्या बहु-बेटियां आज भी सामाजिक कुरीतियों का शिकार हो रहीं हैंऔऱ दहेज़ प्रथा के कारण दहेज़ की भेंट चढ़ रहीं हैं... 

बहरहाल इस मामले में फ़ौरन केस दर्ज़ क़र हत्यारे पति व सेना के जवान को फिलहाल गिरफ्तार क़र लिया गया है औऱ अन्य आरोपियों किन तलाश जारी है। घटना की पुष्टि करते हुए SDPO कुमार देवेंद्र के निर्देश पर पुलिस आगे कि कार्रवाई में जुटी है । 

REPORT - ASHISH

Editor's Picks