कांग्रेस में भगदड़ का सिलसिला जारी, अब बंगाल में इस बड़े नेता ने छोड़ा पार्टी का दामन, लिखा - जब हाफ पैंट पहनता था, तब से कांग्रेस के साथ था, लेकिन
DESK : देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पार्टी के कई वफादार नेता धीरे धीरे उनका साथ छोड़ रहे हैं। जहां कई बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक कई नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके हैं. वही इस लिस्ट में अब बंगाल भी शामिल हो गया है। जहां कांग्रेस के प्रवक्ता रहे कौस्तव बागची के पार्टी से इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब वह अपनी पारी भाजपा के साथ खेलेंगे। कौस्तव बागची उन 14 सालों से कांग्रेस कर रहे हैं. 2004 से कांग्रेस से रिश्ता. राजनीतिक हलके का मानना है कि लोकसभा चुनाव से पहले उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस असहज होगी.
बता दें कि कौस्तुभ बागची कलकत्ता हाई कोर्ट में वकील में हैं और उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के रहने वाले हैं। कौस्तव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तीन पन्नों का पत्र भेजा है। वह लंबे समय से हैट शिवि से जुड़े हुए हैं। कौस्तव का दावा, अब कांग्रेस में नहीं रहा स्वाभिमान! पत्र में वह इसका भी जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने पत्र की प्रतियां पार्टी अध्यक्ष के अलावा बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय पर्यवेक्षक को भी भेजीं।
14 साल की उम्र से कांग्रेस से जुड़ा
पत्र में कौस्तव ने लिखा, ”जब मैं 14 साल का था, तब से वह हाफ पैंट पहनकर बैरकपुर में कांग्रेस पार्टी कार्यालय जाता था। सभी मुझे ‘बच्चा कांग्रेस’ कहते थे. तब से मैं एक लंबा सफर तय कर चुका हूं। एक समय मैंने कांग्रेस सेवादल, छात्र परिषद, कांग्रेस युवा किया। एक लंबी यात्रा के बाद मैं पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस का सदस्य बन गया। मैं कांग्रेस का प्रवक्ता बन गया. हमेशा टीम के लिए काम किया. बदले में टीम से कभी कुछ पाने की उम्मीद नहीं की।”
नाराज वकील ने कहा, ”मैं काफी समय से कह रहा हूं कि इस चोर के संपर्क में नहीं रहना चाहिए. अब कई लोग कह रहे हैं कि वे पार्टी के खिलाफ हैं. लेकिन पार्टी के सम्मान के लिए ममता बनर्जी का विरोध करने से पीछे नहीं हटीं. जब ममता बनर्जी कुरुचिकर ने अधीर चौधरी की दिवंगत बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी की तो मैं ही विरोध करने वाला व्यक्ति था। उस समय पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के एक भी नेता ने उस दिन आगे आकर विरोध करने की हिम्मत नहीं की.
लेकिन यह वह पार्टी है जो तृणमूल को राज्य के संगठन के रूप में देखती है। पश्चिम बंगाल को कांग्रेस की परवाह नहीं है. उस समूह के आत्मसम्मान से समझौता किया जा रहा है. मैं आत्मसम्मान के बिना नहीं रह सकता।” हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता सौम्या आइच रॉय ने कहा, ”तालाब नदी की कहानी सुनने के बाद, सड़े हुए तालाब में गोता लगाएँ.”
बागची ने कहा, ‘‘शायद अब लोग मुझे पार्टी विरोधी कहेंगे। लेकिन, मैं एक बात बार-बार कह रहा हूं कि मैं कांग्रेस द्वारा ‘भ्रष्ट’ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से हाथ मिलाने के खिलाफ हूं।’’ कांग्रेस और टीएमसी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पश्चिम बंगाल इकाई को कोई महत्व नहीं देता। इसलिए, मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहता।’’
उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का संकेत दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आपको एक या दो दिन इंतजार करना होगा। सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा... लेकिन मैं एक बात कहना चाहूंगा कि फिलहाल केवल भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ही हैं जो पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सरकार को हटा सकते हैं।’’