लूट के पैसों में बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में गई युवक की जान, हत्या के पांच दिन पुलिस ने किया खुलासा कौन थे हत्यारे

KATIHAR : कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि दीपक पासवान हत्याकांड का किया उद्वेदन, 29 अगस्त को दीपक के अपहरण के बाद शव बरामद हुआ था,  कटिहार एसपी ने इस मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि इस हत्याकांड के नाम जद अभियुक्त बंटी को घटना के बाद ही पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था, उसी के काबुल नामा पर इस हत्याकांड के एक और आरोपी संजीत को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि इस हत्याकांड में संगलिप्त होने के आरोप में विधि विरुद्ध एक बालक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। एसपी ने पुरानी रंजिश के कारण दोस्तों के द्वारा ही सहायक थाना क्षेत्र के रानी घाट वहयार में इस हत्याकांड को अंजाम देने की बजह बताते हुए, इस हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू और एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है।

अपराधिक घटनाओं में लिप्त था दीपक

एसपी ने बताया कि दीपक का एक गैंग था, जिसका सरगना बंटी सिंह नाम का युवक था। वहीं इसके साथ संजीत पासवान और एक नाबालिग युवक भी शामिल था। सभी आदतन अपराधी थे और पूर्व में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। दीपक की हत्या भी ऐसे ही लूटपाट की घटना के कारण हुई। एसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए बंटी सिंह ने पूछताछ में बताया कि लूट के पैसों को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें संजीत और चौथे साथी के साथ पहले दीपक का गला दबाया और फिर बाद में उसे गोली मार दी गई।

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, जिसे हमारी टीम ने सुलझा लिया है।