पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर निकाले स्टील की 62 चम्मचें

N4N DESK : उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ एक 32 वर्षीय युवक के पेट से स्टील की 62 चम्मच निकाली गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मंदसौर इलाके के रहनेवाले युवक ने पेट में दर्द की शिकायत की।
जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन युवक की हालात बिगड़ने लगी। जांच के बाद पता चला की युवक के पेट में कई साड़ी चम्मचे हैं। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक के पेट का ऑपरेशन किया।
इस दौरान युवक के पेट से स्टील की 62 चम्मचे निकाली गयी। ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर ने बताया की युवक पिछले एक साल से स्टील की चम्मचे खा रहा था। पूछने पर युवक ने भी स्वीकार किया की वह एक साल से चम्मच खा रहा था।
हालाँकि इस बात पर लोगों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा है की कोई इंसान चम्मच भी खा सकता है। ऑपरेशन के बाद यह खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। वहीँ इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।