ज्वेलरी दुकान में चोरी : लाखों रुपए के सोना चांदी के जेवरात ले चोर हुआ फरार, CCTV में दिख गया सबकुछ

ज्वेलरी दुकान में चोरी : लाखों रुपए के सोना चांदी के जेवरात ले चोर हुआ फरार, CCTV में दिख गया सबकुछ

MUNGER :  मुंगेर जिला अंतर्गत नया राम नगर थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी स्थित पूजा ज्वेलर में नकावपोश चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी से पहले नकाबपोश चोरों ने दुकान से बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा कर उखाड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं इसके बाद दुकान का शटर काट दुकान में जम कर उत्पात मचाया । दुकान के तिजोरी को तोड़ उसमे रखे लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात पार हाथ साफ किया। 

दुकान के मालिक दीपक वर्मा ने बताया के में बगल वाले दुकानदार के द्वारा सूचना दी गई कि दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ है और दुकान का शटर खुला हुआ है। जिसके बाद वे दुकान पहुंच देखे तो पाया कि दुकान के अंदर चोरों के द्वारा तिजोरी और सेफ के अलावा शोकेस को तोड़ उसमे लगा लाखों रुपया मूल्य के जेवरात ले चंपत हो गए । 

जिसके बाद नया राम नगर थाना को इस बात की सूचना दी गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंच जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो पाया कि दो नकाबपोश चोर पहले दुकान के बाहर लगे कैमरा को तोड़ा और कैमरा को तोड़ने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया । 

Editor's Picks