अमित शाह को गृह मंत्री कहने में आती है शर्म, जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने किया जोरदार हमला, बताया- दोहरे चरित्र के लोग

PATNA: देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार हुए हैं। उनके आगमन से विपक्ष में बौखलाहट है। महागठबंधन के नेताओं के द्वारा लगातार अमित शाह और भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें उन्हें गृह मंत्री बोलने में शर्म आती है।

गृह मंत्री बोलने में आती है शर्म....

दरअसल, जदयू के प्रदेश कार्यालय में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि हमें अमित शाह को गृह मंत्री बोलने में शर्म आती है। यह कैसा गृह मंत्री है? यह कितने दोहरे चरित्र के लोग हैं। मिथिला की धरती जहां यह लोग जय श्री राम बोलते हैं लेकिन अब सियाराम बोल रहे हैं। यह मिथिला की धरती है। ये सियाराम बोल रहे हैं। जगत जननी सीता माता और राम को अगर मानते हैं तो यह सीता माता के मंदिर बनाने के लिए उन्होंने ₹1 नहीं दिया। 

बिहार के बाढ़ समस्या पर नहीं है ध्यान

उन्होंने कहा कि, आज मतलब साफ हो गया कि दरभंगा में एम्स नहीं बनने वाला है। इससे पहले अमित शाह ने दरभंगा में एम्स बना दिया था लेकिन अब पता चल गया कि एम्स दरभंगा में नहीं है। बिहार में बाढ़ की समस्या से कोई मतलब नहीं है। नेपाल में देश के प्रधानमंत्री चार बार जाते हैं लेकिन नेपाल सरकार से अभी तक कोई भी समझौता नहीं करते हैं कि बिहार में कितनी विपदा होती है जब बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है। जयप्रकाश स्टेडियम में यह भाषण दे रहे हैं क्या जयप्रकाश नारायण भारत रतन के पात्र नहीं है। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जय प्रकाश नारायण को भारत रत्न देने की बात कही थी। 

फर्जी सनातनी है भाजपा

वहीं छुट्टी को लेकर अमित शाह के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, यह कहते हैं कि छुट्टी का दिन काटा गया है। अगर गुजरात में छठ में छुट्टी क्यों नहीं दिलाते हैं और अनंत चतुर्दशी करने का अधिकार है कि नहीं लेकिन वहां यह छुट्टी नहीं दिला पाए। राष्ट्रीय राजमार्गों का अगर विकास हुआ तोड़ने का भी आपके कलंक लगता है। यह सब फर्जी सनातनी है। नेशनल क्राइम ब्यूरो का आंकड़ा हुआ स्टेट क्राइम का आंकड़ा हो जो हमारी पुलिस बल की उपलब्धि है। अगर हम से बहस करना चाहते तो कहीं भी कर सकते हैं हमारा क्राइम रिपोर्ट इनके स्टेट से बहुत कम है।

संविधान बचाने वाली पार्टी है जदयू

उन्होंने कहा कि, हम संविधान बचाने वाले लोग हैं हमारी पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि शिक्षा मंत्री का बयान से कोई समर्थन नहीं करता है। यह लोग G20 का बात करते हैं लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन बिडेन को बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने वियतनाम जाकर कहा कि मीडिया को स्वतंत्र और ह्यूमन राइट्स पर आपको ध्यान देना चाहिए।

Editor's Picks