UP Weather: यूपी के अयोध्या में हो सकती है भारी बारिश, जानिए कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल

UP Weather: यूपी के अयोध्या में हो सकती है भारी बारिश, जानिए कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल

UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है मौसम सुहाना हो गया है ऐसा लग रहा है कि ठंड में दस्तक दे दी है उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को गरज के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है 30 दिसंबर तक चित्रकूट लखनऊ बांदा प्रयागराज बस्ती इन आसपास गारोबाधा दर्जन जिलों में गरज के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है वहीं अगर हम बस्ती अमेठी सुल्तानपुर और अयोध्या की बात करें तो यहां पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा अयोध्या से सटे आसपास के जिलों में तेज वर्षा हो सकती है।


राजधानी लखनऊ में पिछले कई दिनों से हल्की बूंदाबांदी से लखनऊ का मौसम काफी ठंडा हो गया है ऐसा लग रहा है कि नवंबर का महीना चल रहा हो रात के तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट आई है जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वही दिन का तापमान 27.6 डिग्री रहा वही रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा राजधानी लखनऊ में बीते कई दिनों से हल्की बारिश हो रही है मौसम सुहाना है लोगों को गर्मी से राहत मिली है.मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में पांच अक्टूबर तक कहीं-कहीं हल्की वर्षा हाेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।


बादलों की वजह से दिन में उमस अधिक रही, जिससे बेचैनी का अनुभव हुआ। पसीना बहता रहा। सुबह 8:30 बजे आर्द्रता 95 प्रतिशत और शाम 5:30 बजे 90 प्रतिशत रही। अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सामान्य तापमान से अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। शाम को हवा चलने से मौसम में बदलाव देखने को मिला। 


Editor's Picks