नालंदा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज
NALANDA : जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में संपत्ति बंटवारा को लेकर दो पक्षों के बीच हुए जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मी को परिवारवालों ने इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। एक पक्ष से सिद्धेश्वर यादव, सरिता देवी और विवेक कुमार जबकि दूसरे पक्ष से नागेश्वर यादव ,संतोष यादव और अनीता देवी जख्मी हुए है।
दूसरे पक्ष के नागेश्वरी यादव का आरोप है कि वह खेत देखने जा रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए चचेरे भाई ने लोहे के रॉड और लाठी डंडे से पिटाई करने लगा। शोरगुल सुनकर उनका पुत्र उन्हें बचाने आया तो उन लोगों ने उसके साथ भी यहां तक कि जब घर की महिलाएं बीच बचाव करने पहुंची तो उनलोगों उसके साथ भी मारपीट किया।
दोनों पक्षों का आरोप है कि संपत्ति बंटवारे को लेकर कई बार पंचायती भी हुई। लेकिन बंटवारा नहीं करना चाहते हैं। जिसके कारण खेत बेकार पड़ा रह जाता है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना यह है कि हमारे पूर्वजों के भी जमीन को यह लोग अपना बताकर बंटवारा करने का दबाव बना रहे हैं। इसपर हमलोग राजी नहीं है। इसी को लेकर बार-बार मारपीट और गाली गलौज किया करता है।
वहीँ घटना के सम्बन्ध में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि भूमि विवाद में गोतिया के बीच मारपीट की घटना घटी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा की आवेदन मिलने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा से राज की रिपोर्ट